
MADHUBANI:- बारिश से सब्जी फसल को नुकसान, रबी फसल को फायदा
मधुबनी-04 फरवरी। जिले में गुरुवार रात से ही आंधी तूफान के साथ हुई बारिश में सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचा है। वही रबी की फसल में दलहन तिलहन की फसल को अत्यधिक फायदा पहुंचा है। रहिका प्रखंड के नजीरपुर गांव के सब्जी उत्पादक किसान फिरोज आलम का कहना है कि इस तेज आंधी एवं बारिश की वजह से करीब पचास हजार से अधिक के सब्जी फसल को नुकसान पहुंचा है।
अन्य किसानों ने बताया कि वे अपने क्षेत्र में इन दिनों भिंडी,कदुआ,खीरा,कदीमा व विभिन्न प्रकार के साग लगाए थे। मगर रात से हो रही रुक-रुक कर बारिश की वजह से इन लोगों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद होने के कगार पर पहुंच चुकी है। हालांकि जिले में दलहन व तिलहन की फसल को भरपूर फायदा हुआ है। मसूर,बदाम,मटर सहित अन्य दलहनी-तिलहनी फसलों को इस बारिश ने संजीवनी दे दी है।
हालांकि अभी भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। तेज आंधी चल रही है रुक-रुक कर बारिश भी जारी है। ऐसे में किसानों का कहना है की अब अगर बारिश नहीं थी,तो दलहन तिलहन फसल को भी नुकसान पहुंच सकता है।



