मधुबनी- 01 नवंबर। लदनियां बाजार में बाइक की ठोकर लगने से सीएचसी लदनियां के आरआई कुरियर 55 वर्षीय जितेन्द्र कुमार यादव की मौत हो गयी। घटना की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मचा गया। पकड़े गये दोनों बाइक सवार की पहचान कर ली गई है। 19 वर्षीय मो.आलमगीर अंसारी जो नेपाल के सिरहा जिला अंतर्गत खोकसी गांव का निवासी है। जबकि 20 वर्षीय प्रदीप कुमार साह मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के बेहटा गांव का निवासी है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने इस बाबत पूछने बताया कि पकड़े गये दोनों बाइक सवार से घटना के संबंधित पूछताछ जारी है। इधर जितेंद की ठोकर से मौत होने की खबर सुनते ही रंग में भंग हो गया। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया। मृतक जितेन्द्र कुमार यादव लदनियां बाजार निवासी स्व. राम नारायण यादव के पुत्र है। घटना गुरुवार दीवाली की शाम लदनियां बाजार निवासी आरआई जितेन्द्र कुमार यादव लदनियां बाजार में माता लक्ष्मी पूजन देखने गया था। एनएच 227 के किनारे खड़ा होकर माता लक्ष्मी की पूजन देख रहा थ। इसी क्रम में दो नेपाली युवक बाइक से तेज रफ्तार मे आ रहा था। शराब के नशे धूत दो बाइक सवार जितेंद कुमार यादव को बाइक से जबरदस्त ठोकर मारा। सूचना मिलते ही लदनियां थाना पुलिस ने जख्मी के परिजनों के सहयोग से जख्मी को लदनियां सीएचसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। चिकित्सक ने जख्मी का चिंताजनक हालत देख मधुबनी रेफर कर दिया। जख्मी के परिजनों ने दरभंगा के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां जख्मी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश के आलोक में अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
