
MADHUBANI:- पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंः एसपी
मधुबनी- 06 अगस्त। पुलिस अधीक्षक सूषील कुमार ने कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,अंचल पुलिस निरीक्षक,थानाध्यक्षों व अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ मासिक अपराध गोष्ठी के तहत बैठक किया। अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी ने निर्देश देते कहा कि, सात सितंबर को गणेश पूजा है, जिसको ध्यान में रखते हुए पूजा होने वाले स्थल पर पुलिस को निगरानी करने हेतु नियुक्त करें। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने हेतु देर रात्रि तक रात्रि गस्ती करें। देहात गांव के आसपास पुलिस 24 घंटे पूजा को लेकर अलर्ट रहे। वही आगे पुलिस कर रहे अपने थाना क्षेत्र में कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जबकि लंबित काण्डों के निष्पादन एवं शराब बरामदगी, अपराध नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया। एसपी ने आगे निर्देश देते कहा कि, लुट,हत्या,चोरी,बलात्कार के फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। शराब कारोबारी एवं तस्कर पर बोर्डर इलाके के पुलिस करी नजर बनाकर रखें।बताए की एसएसबी का सहयोग ने ओर बॉडर पार जाने वाले सभी नागरिक को गहन जांच पड़ताल कर के ही पुनः जाने की अनुमति दे। एसपी ने थानेवार लंबित मामले,शिकायतें,लंबित अनुसंधान,गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिला आदि का समीक्षा किया। बैठक में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार,नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, एससी एसटी थानाध्यक्ष रविंद्र राम,महिला थानाध्यक्ष बिनीता कुमारी एवं जिले के सभी एसडीपीओ और थानाध्यक्ष उपस्थित थे।



