
MADHUBANI:- पिकअप की ठोकर से शिक्षिका बेटी की मौत, पिता गंभीर, जनगणना डयूटी में जा रही शिक्षिका के साथ हुआ हादसा
मधुबनी- 09 जनवरी। नरहिया ओपी थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय नरहिया के निकट सड़क एनएच 57 पर सोमवार को मवेशी लदे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने अनियंत्रित होकर बाइक से जा रहे बाप-बेटी को रौंद दिया जिससे मौके पर ही शिक्षिका बेटी की मौत हो गई एवं पिता बूरी तरह से जख्मी हो गए।

खबर मिलते ही मौके पर पंहुची नरहिया ओपी पुलिस ने मवेशी लदे पिकअप वाहन को अपने जप्त कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। तथा घायल बाइक चालक को फुलपरास सीएचसी भेजा जहां बेहतर इलाज के लिए दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। उक्त सभी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नरहिया सुनील झा ने बताया बाइक सवारों की पहचान अंधरामठ थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर निवासी रामबाबू यादव एवं उनकी पुत्री शिक्षिका 32 वर्षीय सरोज भारती के रूप में हुई है। बताया जा रहा मृतिका शिक्षिका मध्य विद्यालय नरहिया में पदस्थापित थी। वहीं जाति जनगणना हेतु शिक्षिका अपने पिता के साथ बाइक पर फुलपरास थाना क्षेत्र के मुरली गांव से लौकही प्रखंड के सनन्पट्टी जा रही थी। तभी तेज रफ्तार का कहर ने शिक्षिका को मौत के नींद सुला दिया। पुलिस ने वाहन जप्त कर फरार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु छानबीन की जा रही है।



