
MADHUBANI:- परिवारिक कलह से परेशान युवक ने की खूदकुशी
मधुबनी-06 मई। बासोपट्टी थाना क्षेत्र के खौना गांव में शुक्रवार की देर रात परिवारिक कलह से परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक युवक की पहचान खौना गांव निवासी 26 वर्षीय संजीव सहनी के रूप में हुई है। मृतक युवक के दो बच्चे हैं। मिली जानकारी के अनुसार युवक परिवारिक कलह के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या किया है। पहले युवक अपने पत्नी के साथ किसी बात को लेकर दोनों के बीच झड़प हुई। पति-पत्नी के बीच झड़प होने के बाद पत्नी घर से बाहर निकल गई। इसी क्रम में पति ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया। कुछ समय बाद जब घर में कोई चहल-पहल नहीं देखा गया, तो परिजन जब घर में देखा कि युवक गले में फंदा डालकर लटका हुआ है। इस घटना की खबर पूरे इलाके में तेजी से फैल गई। जिसके बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। वहीं इस घटना की सूचना बासोपट्टी थाना को दी गई। सूचना मिलते ही बासोपट्टी थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के द्वारा फंदे से लटके हुए युवक को नीचे उतार कर घटनास्थल पर मौजूद लोगों से इस घटना के संबंध में पूछताछ करने लगे। उसी दौरान जानकारी मिली कि परिवारिक कलह के वजह से युवक ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया है। बासोपट्टी थाना पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया।



