
बिहार
MADHUBANI: नौवें चरण का पंचायत चुनाव छिट-पुट वारदात को छोड़ शांतिपूर्ण संपन्न
मधुबनी-29 नवंबर। जिले के बेनीपट्टी एवं लौकही प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में नौवें चरण में हुए पंचायत चुनाव छीटफुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। लौकही के मतदान केन्द्र संख्या-99 पर शांतिपूर्ण मतदान कराते कर्मी कराते देखे गए।
जहां मतदाताओं की लम्बी कतार लगी हुई थी। मतदान करा रहे कर्मी ने गुलामूल हक ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण हो रहा है,किसी भी तरह की रोकावट नही हुई है। वहीं पुलिस प्रषासन की पुख्ता व्यवस्था थी। सिर्फ बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के त्योंथ पंचायत के मतदान केन्द्र संख्या-114 पर गाली चली। जिसमें मुखिया प्रत्याशी श्रीमती जुली झा के पति पैक्स अध्यक्ष विवेक राय पर गोली चली। जिसमें वह जख्मी हो गए। जिन्हे प्राथमिक इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गय। वहीं प्रखंड क्षेत्र के बाकी पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण रहा।



