
MADHUBANI:- नसीर हत्या मामले में 5 लोगों को उम्र कैद
मधुबनी-01 अगस्त। सकरी में महावीर चोक के पास मो. नसीर की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या मामले में पांच लोगों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। तथा दस-दस हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। मंगलवार को मामले में सुनवाई के बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वेद प्रकाश मोदी की अदालत ने सकरी के मोहन बढ़ियाम गांव के मो. तौफीक, तौकीर, तनवीर, रफीक एवं निजामुद्दीन को सजा सुनाई। कोर्ट का फैसला आने के बाद पांचों को कड़ी सुरक्षा में मंडल कारा भेज दिया गया। सुनवाई के दौरान एपीपी संजय कुमार ने दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थी। एपीपी ने बताया कि मोहन बढ़ियाम गांव के ही मो. जिलानी 28 दिसंबर 1996 कि सुबह चाय पीने महावीर चोक पर आया था। इसी दौरान मो. तौफीक एवं अन्य आरोपितों ने उसे घेरकर लाठी फरसा से जानलेवा हमले कर दिए। वह बुरी तरह जख्मी हो गए। जिलानी को बचाने मो. नसीर आए तो आरोपितों ने उसे लाठी डंडे से बुरी तरह पीटा। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।



