
MADHUBANI:- नये साल के मद्देनजर शराब तस्करों पर विशेष नजर रखेंः एसपी
मधुबनी- 29 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने फुलपरास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। एसपी ने आगे बताते हुए कहा फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र क्राइम के मामले चर्चा में रहा है। हत्या,डकैती एवं लूट-पाट संबंधित सभी रिकार्डो का रिव्यू कर उसमें किए गए कार्रवाई एवं इन सभी कांडों के डिस्पोजलों में किए गए कार्रवाई को बारीकी से निरीक्षण किया गया। अनुमंडल में रखे सभी रजिस्ट्रेशन रिकार्डस के अपडेट नहीं पाये जाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपडेट करने को 15 दिनों तक का समय दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने एक जनवरी को लेकर कहा शराब तस्करी,शराब तस्करों की सुचना,अवैध शराब भट्टी को तोड़ने पर पहल किया जाएगा। वहीं वांछित अपराधियों पर जल्द ही कार्रवाई किया जाएगा। बीते 10 अक्टूबर को ललमनियां ओपी थाना क्षेत्र के भोलापुर स्थित प्राइमरी विद्यालय में घटित कांड में एसडीपीओ को जांच का निर्देश दिया। मौके पर एसडीपीओ प्रभात शर्मा,सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार,फुलपरास थानाध्याक्ष् ललन चोधरी,लौकहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल,ललमनियां थानाध्यक्ष अमृत लाल बर्मन,खुटौना थानाध्यक्ष धनंजय कुमार,लौकही थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सहित अनुमंडलीय स्तर अधिकारी उपस्थित थे।



