मधुबनी- 21 सितंबर। नगर निगम मेयर पद के दावेदार बाबू साहेब साह ने शहर के नवनिर्माण का संकल्प लेते हुए कहा कि मधुबनी नगर निगम का चुनाव होना है। जिसमें अपराधी, शराब एवं भूमि माफिया ताल ठोक रहे हैं। जो भी दावेदार हैं, वे सभी निगम में लंबे समय से सत्ता में रहे हैं या फिर अपने एजेंट को रखकर लूटखसोट करवाया है। भौआड़ा, भच्छी, बसुआरा और शहर के विभिन्न हिस्से से आए लोगों ने बाबू साहेब साह को गरीबों के सही हितैषी बताया।
बाबू साहेब साह ने कहा कि समय रहते हम सब को चेतना होगा, नहीं तो पहले ही मधुबनी शहर के सभी सरकारी जमीन को भू माफिया हड़प चुके हैं। पूरे शहर में अपराध एवं शराबधंधे का दबदबा कायम है। वैसे लोग सत्ता में आ गये, तो न इज्जत बचेगी और न सभ्य समाज। इस लिए इसके खिलाफ हमें एकजुट होना होगा।
जिला मुख्यालय स्थिति होटल जलसा में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मौके पर कई लोग उपस्थित थे।