पटना- 26 मई। मधुबनी नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रहे अरुण कुमार राय ने सेवा निवृत्त के बाद कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सोमवार को पटना स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम एवं काग्रेस बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू के हाथों से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। मौके पर मधुबनी जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. शीतलांबर झा सहित कई कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। मालूम हो कि अरुण राय लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा विधानसभा के मुल निवासी हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के युवा नेता राहुल गांधी के सामाजिक कार्यो से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया हुॅ। मैं पार्टी जबतक रहुंगा, पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करते रहेंगे।
