MADHUBANI:- धर्मडीहा और अतरी पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन, DM ने कहा- आम जनता व जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों पर होगी कार्रवाई

मधुबनी- 11 अक्टूबर। जिले के फुलपरास प्रखण्ड क्षेत्र के धर्मडीहा एवं लोकही प्रखंड क्षेत्र के अतरी पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसको उदघाटन जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा,पुलिस अधीक्षक सुषील कुमार,उपविकास अयुक्त विषाल राज,डीपीआरओ परिमल कुमार सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त तौर पर किया। जनसंवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी ने कहा कि लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत जाति आय आवासीय चरित्र प्रमाण पत्र सहित 40 से अधिक सेवाओं को निर्धारित अवधि में प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा की लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त सेवाओं के लिए अब प्रखंडों में जाना जरूरी नहीं होगा, अब जिले के सभी पंचायतों में ही यह सेवा प्रदान की जाएगी। इसको लेकर सभी आवश्यक कदम तेजी से उठाए जा रहे है। जिलाधिकारी ने जिले के युवाओं से आर्थिक हल,युवाओं का बल निश्चय योजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,कुशल युवा कार्यक्रम,स्वयं सहायता भत्ता योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का अपील भी किया। जिलाधिकारी ने कहा आज जिस तेजी के साथ भूगर्भ जल स्तर काफी तेजी से नीचे जा रहा है, वह आने वाले भीषण जल संकट की चेतावनी है। इसको को लेकर हमे आज से ही सचेत होना होगा।

जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगो से अपील करते हुए कहा कि आज समय की मांग है कि हर वह व्यक्ति जो सक्षम है, अनिवार्य रूप से वर्षा जल संचयन एवं सोख्ता का निर्माण कर जल संरक्षण कार्यक्रम में अपनी मजबूत भागीदारी निभाऐं। उन्होंने कहा कि जल की बचत की आदत हमें डालनी ही होगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। उन्होने आमजन तक सरकार की सभी कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की जानकारी पहुंचाना एवं जनता एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय कायम करना जनसंवाद का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा जनसंवाद कार्यक्रम में प्राप्त सुझाव एवं फीडबैक पर त्वरित कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि जिले के सभी थानों में अलग से महिला हेल्प डेस्क स्थापित है। जिसके द्वारा अभी तक 1200 से अधिक घरेलू एवं पारिवारिक विवाद को आपसी सुलह समझौते के द्वारा सुलझाये गए हैं। आप सभी आवश्यकता होने पर पुलिस द्वारा प्रदान की रही इस सेवा का जरूर लाभ उठाये। उन्होंने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच आपसी समन्यवय एवं सहयोग के द्वारा जिले में आगामी पर्व पूर्ण शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाए जायेगे। कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त विशाल राज,डीपीआरओ परिमल कुमार,एसडीओ फुलपरास ओएसडी अमेत विक्रम बेनामी,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी,सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में आमजनों ने भाग लिया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!