मधुबनी- 09 अक्टूबर। राजनगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चोक से पूरब रेलवे गुमटी संख्या-10 के समीप इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक यूवती की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर राजनगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया।
यूवती के बैग से बरामद कागज के आधार पर पूलिस ने पता निकला। उसके बाद रहिका थानाध्यक्ष राज किषोर को सूचना दी। यूवती के परिजन थाना क्षेत्र के इजरा पंचायत के वार्ड संख्या-11 निवासी राज कुमार महतो को सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। तथा बच्ची की पहचान 17 वर्षीय चन्दा कुमारी के तौर किया। परिजन ने बताया कि सोमवार को सूबह घर से कालेज जाने की बात कह कर निकली थी। दोपहर बाद उसके मौत की सूचना मिली। मौत की सूचना से घर के लोग गम में डुब गए। वहीं ईजरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि आकिल हुसैन,वार्ड सदस्य योगेन्द्र महतो,षिव कुमार,राम कुमार महतो एवं राम पुकार पासवान के सहयोग से परिजन शव का पोस्टमार्टम कराकर देर शाम घर ले गए। तथा अपने गांव ईजरा में बच्ची का अंतिम संस्कार किया।