
MADHUBANI:- जिला कोर्ट में तीन दिन फिजिकल व तीन दिन वर्चुअलतीन मोड में होगा कार्य
मधुबनी-08 जनवरी। कोरोना को लेकर सोमवार से जिला कोर्ट मधुबनी में कामकाज के तरीके बदल जाएंगे। जिला जज राज किशोर राय ने शुक्रवार को आदेश जारी कर विशेष सख्ती व सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। जिला कोर्ट के प्रबंधक सरफराज आलम ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए आगामी 10 जनवरी से जिला कोर्ट में तीन दिन फिजिकल एवं तीन दिन वर्चुअल मोड में कामकाज होगा। इसके लिए रोस्टर जारी किए गए हैं।
संक्रमण से बचाव के लिए न्यायिक पदाधिकारियों से लेकर अधिवक्ताओं व पक्षकारों के लिए भी कई अन्य गाइडलाइन जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मधुबनी व्यवहार न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा परिवार न्यायालय के अलावा एडीजे द्वितीय सह उत्पाद मामलों के स्पेशल कोर्ट,एडीजे चतुर्थ,एडीजे षष्टम,एडीजे नवम,एडीजे 11,एसीजेएम तृतीय सह सब जज चतुर्थ,किशोर न्याय परिषद,मुंसिफ प्रथम,प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अविनाश कुमार,संजय कुमार,गोपाल प्रसाद गुप्ता एवं द्वितीय श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी श्री गौतम के न्यायालय में सोमवार,बुधवार एवं शुक्रवार को फिजिकल मोड में जबकि मंगलवार,गुरुवार एवं शनिवार को वर्चुअल मोड में कामकाज होगा।

वहीं एडीजे प्रथम सह एससी एसटी के स्पेशल कोर्ट,एडीजे तृतीय,एडीजे पंचम,एडीजे सप्तम,एडीजे 10,सीजेएम सह सब जज द्वितीय,एसीजेएम प्रथम सह सब जज प्रथम,एसीजेएम द्वितीय सह सब जज तृतीय,एसीजेएम चतुर्थ,एसीजेएम पंचम, एसडीजेएम, मुंसिफ द्वितीय,प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रौशन कुमार छापोलिया, कुमार रितेश,आशुतोष रवि एवं द्वितीय श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी शत्रुंजय कुशवाहा के न्यायालय में मंगलवार,गुरुवार एवं शनिवार को फिजिकल मोड में तथा सोमवार,बुधवार एवं शुक्रवार को ऑनलाइन कामकाज होगा।



