
MADHUBANI:- जमीनी विवाद में एक की मौत, एक जख्मी
मधुबनी- 07 सितंबर। ललमनियां थाना क्षेत्र के बाड़ापट्टी गांव के वार्ड संख्या-01 में शनिवार को खेत के मेड़ को लेकर हुए विवाद में एक वृद्ध की कुदाल के बेंट से पीट-पीट कर हत्या कर दिया गया। जबकि एक अन्य व्यक्ति को हंसुआ से काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। विवाद में जख्मी झोली यादव ने बताया कि खुटौना थाना क्षेत्र निवासी रामदेव यादव अपने खेत में धान काट रहे थे, तभी उसी गांव के रामउदगार यादव ने अपने हिस्से की जमीन बताकर धान काट रहे रामदेव को रोकते हुए उस पर जबरदस्ती मेड़ बनाने की कोशिश करने लगे। जिस पर रामदेव ने अमीन बुला जमीन मापने की बात कही। परंतु बात बढ़कर विवाद का रूप ले लिया। फिर खूनी हिंसक में बदल गया। बीच-बचाव करने गए 70 वर्षीय रामलखन यादव के सर के पिछले हिस्से में रामउदगार ने कुदाल के बेंट से हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। उसके बाद रामउदगार की बेटी चांदनी कुमारी ने बीच-बचाव कर रहे झोली यादव को धारदार हथियार से उसके हाथ पर दे मारी। जिससे वह बूरी तरह से जख्मी हो गए। घटना की खबर मिलते ही पंहुची पुलिस ने सर्वप्रथम घटना में शामिल दो महिला समेत एक पुरुष को हिरासत में लिया है। तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। जख्मी झोली यादव को इलाज हेतु खुटौना सीएचसी में भर्ती कराया। घटना के बाद से लोगों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।



