
MADHUBANI:- जदयू जिला महासचिव डा. महताब आलम ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा पत्र, कहा- पसमांदा मुस्लिम को आबादी अनुरूप टिकट वितरण कर अनुगृहित करेंगे
मधुबनी- 05 नवंबर। जदयू के जिला महासचिव डाक्टर महताब आलम ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को पत्र भेज कर कहना है कि बिहार सरकार ने न्याय के साथ बिहार प्रदेश का चहुमुंखी विकास किए हैं। देश में महिलाओं को सर्वप्रथम हक बिहार सरकार ने दिया है। जाति आधारित गणना सर्व प्रथम बिहार में हुआ है, इसका अनुसरण देश कर रहा है। सामाजिक सुधार में शराब बंदी बिहार में अति सराहनीय है। इसलिए बिहार सरकार का नाम देश दुनियां में रौशन है। यह कि बिहार से कुल 56 सांसद में से लोकसभा के 40 एवं राज्यसभा के 16 हैं। बिहार से राज्य सभा में पसमांदा मुस्लिम सांसद शून्य हैं। मेरा मानना है कि होने वाले लोक सभा चुनाव में बिहार प्रदेश से मुस्लिम पसमांदा की उम्मीदवारी जाति आधारित गणना परिणाम अनुरूप होना समय की मांग है। बिहार प्रदेश की कुल आबादी का 12.70 प्रतिषत पसमांदा मुस्लिम की आबादी है। इस तरह बिहार से 56 सांसद में पसमांदा मुस्लिम की उम्मीदवारी सात सीट से ऊपर बनता है। मैं पसमांदा समाज से हूं, वो जदयू परिवार से है। अपने समाज में हो रही चर्चा से आपको अवगत करवा रहा हूं। अतएव होने वाले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन से बिहार प्रदेश में पसमांदा मुस्लिम को आबादी अनुरूप टिकट वितरण कर अनुगृहित करेंगे, ताकि वास्तविक न्याय हो सके।