
MADHUBANI:- ग्रामीण चिकित्सक के ईलाज के दौरान हरियरी गांव के नौनिहाल की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मधुबनी- 02 अक्टूबर। फुलपरास थाना क्षेत्र के गोढ़ियारी चोक पर सोमवार देर शाम एक नौ वर्षीय बच्चे की ग्रामीण चिकित्सक द्वारा इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक की पहचान हरियरी गांव निवासी मोहम्मद गुलजार के पुत्र मो. छोटे 9 वर्ष के रूप में हुई है। सुई लगाने से हुई बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हो हंगामा करते हुए ब्रहमपुर सुग्गापट्टी सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगा। सूचना मिलते ही थाना पुलिस की गश्ती दल टीम पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने की भर्षक प्रयास कर रहे थे। ग्रामीणों से मिली सूचना के अनुसार बताया गया कि ग्राम हरियरी निवासी मो गुलजार के 9 वर्षीय पुत्र मो छोटू को इलाज के लिए गोढ़ियारी चोक पर एक मेडिकल स्टोर संचालक चंदन कुमार साह के पास ले गया, जहां पर ग्रामीण चिकित्सक श्री साह ने उसे एक सुई लगाया उसके बाद बच्चों की हालत खराब होने लगी और कुछ देर के बाद बच्चों ने दम तोड़ दिया। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आनन-फानन में सड़क को जाम कर दिया। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम था।



