
MADHUBANI:- खाद्यान सामान जब्त, एक गिरफ्तार, SSB ने की कार्रवाई
मधुबनी- 19 अप्रैल। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं बटालियन जानकी नगर व कमला बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर बासोपट्टी थाना क्षेत्र से नेपाल ले जा रहे खाद्यान लदे वाहन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। सहायक उप निरीक्षक प्रणव सरदार एवं सहायक निरीक्षक संचार में जवानों के सहयोग से कारवाई की गई। जब्त सामान और गिरफ्तार आरोपी को जयनगर कस्टम के सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया गांव निवासी 29 वर्षीय चोथी भगत के रुप में किया गया है। जब्त पिकप वाहन पर किराना के सामानों में चीनी,तेल समेत अन्य खाद्यान्न सामग्री शामिल हैं। भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के एसएसबी लगातार अभियान चला रही है। इसी तरह के अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा। एसएसबी कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि तस्करी समेत अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एसएसबी सजग है।




