
MADHUBANI के नये एसपी ने कार्यभार संभालने के बाद बोले, कहा- हमारी टीम 24 घंटे करेगी कार्य करेगी
मधुबनी- 02 जनवरी। अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर हमारी टीम 24 घंटे कार्य करेगी। जबकि हत्या,लुट,चोरी के फरार आरोपियों को गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम को निर्देश दिया गया। एक भी कांड के फरार आरोपी बक्शे नहीं जाएंगे। उक्त बातें एसपी योगेंद्र कुमार ने गुरुवार को कार्यभार संभालने के बाद अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा। एसपी ने बताया कि सरकार ने हमपर विश्वास कर मधुबनी जिला को सौंपा है, यह मेरे लिए बड़ी बात है। जबकि इस जिले के झंझारपुर में एसडीपीओ पद पर हम कार्य कर चुके हैं, काफी अच्छा अनुभव रहा है। यहां के नागरिक एवं मीडिया काफी अच्छे हैं, जो पुलिस को कोई भी मामला हो, उसमें बढ़ चढ़कर सहयोग करते है। आगे उन्होने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर रात्रि गश्ती में तेजी के साथ मजबूती से कराया जाएगा। शराब तस्कर एवं कारोबारियों पर पुलिस टीम कठोर कार्रवाई करेंगी। रात्रि में घूमने वालों उच्चकों पर भी नजर रख कर कार्रवाई किया जाएगा।



