
MADHUBANI के इंजीनियरों के प्रयास से पहली बार दरभंगा एयरपोर्ट से SpiceJet विमान में स्ट्रेचर सर्विस सह एंबुलेंस सर्विस से मरीज को भेजा गया बैंगलोर
दरभंगा- 05 दिसंबर। दरभंगा एयरपोर्ट के स्पाइसजेट के विमान कर्मचारियों द्वारा फिर से एक नया इतिहास रचा गया। जहां बीते नवंबर माह में 62 वर्षों बाद विमान की सेफ नाइट लैंडिग एवं टेकऑफ कराया गया, तो वहीं विमान से स्ट्रेचर सहित एक मरीज को इलाज के लिए दरभंगा से बैंगलोर ले जाया गया।
मधुबनी जिला के सकरी निवासी एअरक्राफ्ट इंजिनियर खालीद हुसैन,लौकहा निवासी एअरक्राफ्ट इंजीनियर शाहिद रजा,दरभंगा एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर संतोष ओनील,हेड ऑफ इंजीनियरिंग संजीव कुमार झा,मेंटेनेंस कंट्रोलर अजय श्रीवास्तव एयरक्राफ्ट इंजिनियर रतनेश कुमार सिंह,केबिन अपीयरेंस इंचार्ज शत्रुघन राय एवं एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के संयुक्त प्रयास से दरभंगा एयरपोर्ट के स्पाइसजेट एयरलाइंस की उड़ान संख्या-एसजी-496 से सफलता पूर्वक स्ट्रेचर सर्विस सह एंबुलेंस के द्वारा मरीज के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। उक्त जानकारी सकरी निवासी एअरक्राफ्ट इंजिनियर खालीद हुसैन एवं शाहिद रजा ने दी। उन्होंने बताया कि मधुबनी जिला निवासी एवं बीएसएनएल के टीडीएम सुमन कुमार झा के परिजन भोलानाथ झा के रीढ़ की हड्डी में दिक्कत आने से उन्हें इलाज के लिए बैंगलोर ले जाया गया।