
MADHUBANI:- कपिलेश्वर स्थान स्थित केनरा बैंक लूट मामले में चौथा अपराधी मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार
मधुबनी- 28 अक्टूबर। जिला मुख्यालय से सटे रहिका थाना क्षेत्र कपिलेश्वर स्थान के समीप केनरा बैंक में 10 अक्टूबर को लूट के प्रयास मामले में रहिका पुलिस ने प्राथमिकी के नामजद अपराधी को मुजफ्फरपुर के कांटी स्टेशन स्थित अपराधी भुलचुला उर्फ भूचाल उर्फ सुभाष यादव पिता शिवशंकर राय को कांटी थाना पुलिस के सहयोग से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान शिवशंकर राय के पुत्र भुलचुला उर्फ भूचाल उर्फ सुभाष यादव ग्राम व थाना कांटी,जिला मुजफ्फरपुर के रूप में किया गया। मालुम हो कि 10 अक्टूबर 2023 को समय करीब 10ः20 बजे पांच की संख्या में अपराधी बैंक में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। जबकि चार अपराधकर्मी बैक के बाहर इर्द गिर्द घूम घूम तहकीकात कर रहे थे। कुल नौ अपराध कर्मी के सहयोग से घटना का अंजाम देने पहुंचे थे। लूट में संलिप्त एक अपराधी के द्वारा बैंक मैनेजर के चेंबर में घुसकर पिस्टल तान दिया। तथा शर्ट की जेब में रखे 5100 रुपया ले लिया और सीसीटीवी का तार काट दिया इसी बीच मैनेजर संतोष यादव के साथ अपराधी को नोक झोक होने लगा। अपराधी ने बोला कि लॉकर का चाबी लाओ, नोक झोक के क्रम में एक अपराधी का पिस्टल बैंक मैनेजर के द्वारा छीन लिया गया। तथा वहीं सफाई कर्मी जब अपराधियों का विरोध किया, तो दूसरे अपराधी ने सफाई कर्मी संतु कुमार को गोली मार दिया गया। गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी होकर वहीं गिर गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होकर मुख दर्शक बने रहे जिससे घटना स्थल से अपराधी बाइक से भागने में सफल हो गया। हालांकि कुछ अपराध कर्मी बाईक स्टार्ट नहीं होने के कारण दौड़कर ही बाईक छोड़कर भाग गया था। इसकी सूचना बैंक मैनेजर के द्वारा रहिका थाना को दी गयी। मौके पर रहिका थाना पुलिस के द्वारा अपराधियों का दौड़ कर पीछा करते हुए दो अपराधी को स्थानीय लोगों के सहयोग ये खदेड़ कर ककरोल और रामपुर के बीच कब्रिस्तान के जंगल से पिस्टल के साथ पकड़ लिया गया। जबकि अन्य अपराधी भागने में सफल रहा। रहिका थानाध्यक्ष सह इंस्पेटर राजकिशोर कुमार ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार अपराधी मो.सोनू आलम,मो. आफताब अली उर्फ आफताब आलम एवं हनि राज जिला मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से लुटे गए एक अपाची बाइक,दो मोबाइल,एक बैग,चार देशी पिस्टल,एक देशी कट्टा,16 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया था। बाकी पांच अपराधी को गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी जारी है, जल्द ही सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं गिरफ्तार भुलचुला उर्फ भूचाल उर्फ सुभाष यादव के घर से आर्म्स बरामद मामले में उनके माता,भाई विकास कांटी थाना से जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में लेने हेतु व्यवहार न्यायालय मधुबनी भेजा दिया गया है।



