
MADHUBANI:- औंसी बभंगामा उत्तरी के सरपंच का निधन
मधुबनी-23 जनवरी। बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के औंसी बभंगामा उत्तरी पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच मोहम्मद अनवरूल हक का निधन दिल का दौरा पड़ने से होग गया। वे अपने पिछे चार बेटे एवं दो बेटी के अलावा पत्नी को छोड़ कर दुनिया से रूखसत हो गए।
मरहूम निहायती ही मिलनसार एवं एखलाक मन्द इंसान थे। मरहुम के जनाजे की नमाज 24 जनवरी दिन सोमवार को बाद नमाज जोहर गांव की अबाई कब्रिस्तान औंसी में अदा की जाएगी।
मरहुम के निधन की पर शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व विधायक डाक्टर फैयाज अहमद, इम्तेयाज नुरानी, हाजी तकी हैदर जिलानी, आरिफ जिलानी अंबर, फारूक निजामी, डाक्टर खालिद, एन नियाजी, मुखिया एनायतउल्लाह खान, पुर्व सरपंच हसीब अख्तर अरसी,अब्दुल हई, प्रो. मो औसाफ लड्डन, मो असरफ, मास्टर मो असरार, पुर्व उपप्रमुख चांद उस्मानी, मुहीउद्दीन, मो सेराज, इफ्ततेखर जिलानी, मो असलम, मो कमालउद्दीन, कलाम कोरैसी, मो शकील, मास्टर नुर आलम, इजरा के पूर्व मुखिया मोफिजुर रहमान मुफ्ती, मौलाना मो यहया, मौलाना शाहिद हुसैन आदि शामिल हैं।



