MADHUBANI:- एसपी सुशील कुमार ने मधुबनी कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कहा- कोर्ट परिसर में नियुक्त गार्ड रहे अलर्ट

मधुबनी-09 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर राजीव कुमार एवं पुलिस टीम के साथ मधुबनी सिविल कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पत्रकारों को बताया कि कोर्ट में सुरक्षा को लेकर कई बार अधिवक्ताओं के द्वारा पुलिस को आवेदन दिया जाता है। बताया कि सिविल कोर्ट मधुबनी में जिले के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आने जाने वाले लोगों को बेहतर ढंग से चेकिंग करके ही अंदर जाने का अनुमति दिया जाएगा। कहा कि कोर्ट परिसर में हजारों की संख्या में लोग आते जाते हैं। जिसको लेकर जगह-जगह पुलिस पदाधिकारी को नियुक्त किया गया हैं। तथा जहां पहले से गेट पर एक पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया था, अब उस जगह दो पुलिस पदाधिकारी को लगा दिया गया है। एसपी ने बताया कि कोर्ट के बगल में समाहरणालय है, जहां जिलाधिकारी एवं मेरा भी कार्यालय है। इन्ही को देखते हुए कोर्ट में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। प्रतिनुक्ति पुलिस पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि जितने भी व्यक्ति कोर्ट के अंदर प्रवेश करते है उन सभी पर कड़ी नजर बनाए रखे, ताकि कोर्ट के अंदर सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह का लापरवाही ना हो। एसपी ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोर्ट परिसर के अंदर कुछ कमियां देखी गयी है, जिसे तुरंत ठीक किया जायेगा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!