
MADHUBANI:- एकहत्ता में हवस का भूखा मौलवी ने नाबालिग यूवती को गर्भवती बनाकर फरार, दो पर प्राथमिकी दर्ज
मधुबनी- 30 मई। खुटौना थाना में एक नाबालिग यूवती ने एक मौलवी पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पिता के सहयोग से उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। नाबालिग यूवती ने एकहत्ता स्थित एक मदरसा के हेड मौलवी सह लौकही थाना क्षेत्र के सनपतहा गांव निवासी कारी मो. शहनवाज और मदरसा के संचालक सह एकहत्ता निवासी गफुर मंसुरी के पुत्र मौलाना करीमूल्लाह को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि मदरसा में तामिल हासिल करने गई नाबालिग पीड़िता के साथ मदरसा में छुट्टी होने के बाद जबरदस्ती रोक लिया जाता था। तथा हाफिज करीमुल्लाह धक्का देकर कारी शहनवाज के कमरे में भेज देता था।

कारी शहनवाज द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करता था। पीड़िता के विरोध करने पर चाकू का भय एवं परिजनों को जान से मारने की धमकी देता था। जिस कारण पीड़िता डर जाती थी। यह सिलसिला लगभग एक वर्ष तक चलता रहा। जब बीते एक माह पूर्व उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु पीड़िता दुसरे मदरसा गई, तो वहां के लोगों गर्भवती होने का आभास हुआ। जिसको लेकर वहां के शिक्षण संस्थानों के मौलवियों ने परिजनों को इसकी सूचना दी। अचंभित हुए परिजनों ने जब एक निजी अल्ट्रासाउंड में जांच कराया, तो यूवती सात महीने की गर्भवती निकली। जिसके बाद मानो परिजनों के पैर से जमीन खिसक गई। जानकारी के बाद गुस्साए ग्रामीण एवं परिजन मदरसा गए, तो वहां से दोनों मौलवी फरार थे। फिलहाल ग्रामीणों ने मदरसे में ताल जड़ दिया और खुटौना थाना में बीते 28 मई को आवेदन दिया। जिसकी पहचान के बाद शुक्रवार को पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म मामले में कांड संख्या-76/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले के हर पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। वहीं पीड़िता के पिता ने बताया कि हमें पैसे लेकर मामले को दबाने की बात दुष्कर्मी के सहयोगी द्वारा कही गई। परंतु एक पिता अपने जिगर के टुकड़े को पढ़ने हेतु भरोसे के बल पर शिक्षा के मंदिर स्कूल या मदरसा भेजते हैं। तथा ऐसे में गुरु के भेष में बैठे ऐसे वहसियों द्वारा उनके इज्जत को ताड़-ताड़ कर दिया जाता है। ऐसे वहसियों के लिए कठोर से कठोर सजा होनी चाहिए, ताकि लोगों को इबरत मिल सके।



