
MADHUBANI:- ईजरा पंचायत में योजनाओं की हुई जांच, अपूर्ण पायी गयी नलजल योजना
मधुबनी- 21 अप्रैल। रहिका प्रखंड क्षेत्र के इजरा पंचायत के विभिन्न योजनाओं की जांच की गई। योजनाओं की जांच करने पहुंच जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने सबसे पहले इजरा पंचायत भवन स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विधायक घाटटोल का निरीक्षण किया। स्कुल के भोजन कर रहे बच्चों से पुछताछ के साथ-साथ बच्चों के परिजन से भी बीतचीत की। वही उपस्थित स्कूल प्रभारी एचएम से बच्चों के नामांकन की पंजी लेकर जांच किया। तथा कई दिषानिदेष दिया। पंचायत भवन स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के क्रम में बंद पाया गया। उपस्थित ग्रीमीणों ने बताया कि नियुक्त एनएम सिर्फ टीकाकरण के लिए पंचायत कभी-कभी आती है। बाकी दिन स्वास्थ्य केन्द्र बंद रहता है। चिकित्सक की मांग भी की गई। जिसके बाद जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने लोगों को यकीन दिलाया कि चिकित्सक के लिए स्वास्थ्य विभाग को लिखा जाएगा। साथ ही गैर हाजीर एनएम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रहिका चिकित्सा पदाधिकारी को वेतन पर रोक लगाने एवं स्पष्टीकरण का निर्देष दिया। उसके बाद आगनबाड़ी केन्द्र संख्या-234 एवं जन वितरण केन्द्र का भी निरीक्षण किया। साथ-साथ मनरेगा एवं आवास योजना की भी जांच की।
वहीं नलजल योजना की जांच की गइ्र्र। जहां एक भी नलजल योजना पुर्णरूप से चालु नही पाया गया। कई वार्ड में सिर्फ बोरिंग ही था, तो कही टावर बना हुआ था, परंतू पानी चालू की अवस्था नही था। जैसे वार्ड संख्या-05, 01,12 एवं वार्ड 14 में सिर्फ पाइप एवं मिनार ही पाया गया। वहीं कई जगहों पर पाईप क्षतिग्रस्त था। नलजल योजना का एक भी एमबी कनीय अभियंता द्वारा अधिकारी को देखने में असमर्थ रहे। जिस पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी काफी नाराज देखे।



