
MADHUBANI;- आउटसोर्सिंग सफाई मजदूरों का निगम कार्यालय पर प्रदर्शन व तालाबंदी, कहा- भुगतान नही, तो नही खुलेगा ताला
मधुबनी- 25 सितंबर। नगर निगम के आउटसोर्सिंग सफाई मजदूरों ने सोमवार को मजदुरी के भुगतान की मांग को लेकर निगम कार्यालय पहुंचे। तथा विरोध जताते हुए निगम के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दिया। आउटसोर्सिंग सफाई मजदूरों का आरोप है कि एजेंसी के द्वारा उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है। निगम के मुख्य गेट पर तालाबंदी से लगभग एक घंटे तक कामकाज प्रभावित हुआ। विभिन्न कार्यो से निगम पहुंचे, लोगों को मजबुरी में वापस होना पड़ा। वहीं निगम के अंदर नगर आयुक्त अनिल कुमार चोधरी एवं सिटी मैनेजर राजमणि कुमार व अन्य सभी कर्मी मौजूद थे। इस क्रममें सिटी मैनेजर राजमणि कुमार ने सभी सफाई मजदुरों को समझाने की कोशिश की। परंतू सफाई मजदुर भुगतान पर अड़े हुए थे। निगम के मुख्य गेट पर तालाबंदी की सूचना नगर आयुक्त ने नगर थाना एवं सदर एसडीपीओ को दिया। जिसके बाद नगर थानाध्यक्ष राजा पुलिस बल के साथ नगर निगम कार्यालय पर पहुंचे। उसके बाद ताला खुलवाया। तथा सफाई मजदूरों को शांति पूर्वक अपनी बात रखने को कहा। इसके बाद नगर आयुक्त ने मजदूरों की समस्याओं सूनी। मजदूरों ने बताया कि उन्हे अगस्त और चालू सितंबर माह के भुगतान एजेंसी के द्वारा नही किया गया है। मजदुरों ने शीघ्र भुगतान करने की मांग किया। चालू सप्ताह में सभी मजदुरों के भुगतान का आश्वासन मिलने के बाद सभी मजदूर अपनी आंदोलन खत्म कर वापस हो गए।



