
बिहार
MADHUBANI:प्रधानाध्यापक विष्णुदेव राम के सेवानिवृत्त पर भव्य विदाई समारोह आयोजित,वक्तााओं ने कहा- विष्णु बाबु ने पुरी ईमानदारी से की मुलाज़मत
मधुबनी- 31 मई। सरकारी नौकरी में हर कोई शिक्षक, कर्मी या फिर अधिकारी को सेवानिवृत्त होना पड़ता है। लेकिन सेवानिवृत्त के बाद कुछ ऐसे भी शिक्षक,कर्मी या फिर अधिकारी होते हैं वह हमेशा याद आते रहते हैं,उनमें से रहिका प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खॉजीपुर के प्रधानाध्यापक विष्णुदेव राम थे। जिन्होंने अपनी नौकरी दौरान पुरी ईमानदारी के साथ ससमय उपस्थित रहते थे। उक्त बातें विष्णुदेव राम के सेवानिवृत्त के अवसर पर स्कूल परिसर में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए वक्तााओं ने कहा। मौके पर प्राथमिक स्कूल संघ के पूर्व महासचिव महादेव मिश्र,शिक्षक मोफिजुर रहमान,शिक्षक संतोष कुंवर,आफाक अहमद,आदिल हुसैन सहित स्कूल के सभी शिक्षक और छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित उपस्थित थे।