
MADHUBAN:- 6 अक्टुबर तक चलने वाले इंद्रपूजा की शुरूआत, मौके पर लगे मेला में मीना बाजार,मौत का कुआं व विभिन्न तरह के झूलों का ले आनंद
मधुबनी- 25 सितंबर। 11 दिवसीय महाराज धीराज कामेश्वर सिंह इंद्र पूजा समिति गंगासागर काली मंदिर परिसर के द्वारा भगवान इंद्र पूजा की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ। मौके पर पंडित बालकृष्ण झा सात सदस्यीय पंडितों के समूह द्वारा भक्ति भाव से पूजा अर्चना प्रारंभ किया। पूजा समिति के मेला प्रभारी कैलाश साह ने बताया कि समिति द्वारा 44 वर्षों से लगातार पूजा एवं मेला का आयोजन करता आया है। यह पूजा लगातार मंगलवार से 06 अक्टूबर तक चलेगा. पूजा में समस्तीपुर के मूर्तिकार दिनेश पंडित द्वारा पूजा पंडाल में भगवान इंद्र एवं अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा का निर्माण किया गया है। पूजा में पंडाल का निर्माण दरभंगा के सुरेंद्र दास, छेदी साह एवं उनके टीम के द्वारा किया गया है। पंडाल में बिजली व्यवस्था राजेश एंड साउंड एवं पांडाल की सजावट दरभंगा के कुणाल कुमार के द्वारा किया गया है। श्री साह ने बताया कि पूजा में आने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए पूजा परिसर में पटना एवं देवघर से मीना बाजार, राम झूला, मौत का कुआं,ड्रैगन झूला,ब्रेक डांस,टोरा टोरा झूला,बच्चों के लिए नए डिजाइन के कई आकर्षक झूला लगवाया गया है। पूजा में संजय स्वीट्स होम चाट एवं डोसा की दुकान सजी है। मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष कृष्ण मोहन,सूरज कुमार गुप्ता, आदित्य राज,दीपक कुमार दत्ता,राजू कुमार राज,अशोक श्रीवास्तव,सतीश महथा,धीरेंद्र नारायण झा, संजय गुप्ता, डॉक्टर शंकर प्रसाद, पवन शुक्ला सहित पूजा समिति के कई लोग मौजूद थे।



