
MADHUBAN:- पांच सूत्री मांगों को लेकर भामिपा का धरना, मौके पर बोले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो, कहा- सहारा इंडिया कंपनी गरीबों के पैसों का शीध्र भुगतान करे, नही तो होगा आन्दोलन
मधुबनी- 15 जनवरी। भारतीय मित्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो नेतृत्व में समाहरणालय के सामने पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया। धरना को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा कि सहारा इंडिया कंपनी में बिहार के जनता का 90 प्रतिषत पैसा जमा है। सहारा कंपनी बंद होने के बाद सभी का पैसा फंसा हुआ है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार से मांग करते हैं कि शीघ्र भुगतान करें। अगर सहारा इंडिया कंपनी गरीबों को पैसों का भुगतान नही करती है, तो इसके खिलाफ भारतीय मित्र पार्टी आन्दोलन करेगी। श्री महातो ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि गरीब किसान मजदूर को 200 यूनिट बिजली फ्री करें। बिहार में स्मार्ट मीटर को सरकार वापस ले। किसानों को सिंचाई के समय बिजली एवं खाद मुफ्त करे। दरभंगा एवं मधुबनी में जितने भी चीनी मिल है जैसे रैयाम,लोहट एवं सकरी इन मीलों को चालू कराए, ताकि समूचे दरभंगा एवं मधुबनी के किसानों को इसका फायदा मिले। धरना में पार्टी के महिला सेल राष्ट्रीय अध्यक्ष बीणा देवी,जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो,ललित कुमार सिंह, दिलीप कुमार,संजय कुमार सिंह,राम अवतार यादव,राजेश महतो,रामबाबू चैधरी,चंदन कुमार,सचिन कुमार सहित सैकड़ों के संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।