मधुबनी- 05 जनवरी। उत्पाद विभाग की टीम ने जिला के सभी क्षेत्रों में लगातार शराब बरामद एवं कारोबारी पर कार्रवाई कर रहे हैं। जबकि इस कार्रवाई में सफलता भी मिलती है। रविवार को जिला के 20 स्थानों पर विशेष छापेमारी उत्पाद टीम के द्वारा किया गया। छापेमारी में आठ अभियुक्त दर्ज हुई है। जबकि दस लीटर शराब के साथ दो कारोबारी को पकड़ा गया है। वहीं छह पियक्कड़ को भी छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया। उक्त जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक विजयकांत ठाकुर ने बताया कि जिले में हमारी टीम गुप्त सूचना लेकर लगातार शराब तस्कर एवं पियक्कड़ के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान जिले के 20 स्थानों पर छापेमारी हमारी दलबल ने किया है। छापेमारी में शराब के साथ एक वाहन को भी जब्त किया। उन्होने बताया राजनगर थाना क्षेत्र के गोसाईं टोल में ड्रोन के माध्यम से शराब तस्कर पर निगरानी रखी जा रही थी। जिसमें 495 लीटर अर्धनिर्मित देशी चुलाई शराब की घोल बरामद हुई है। जिसे उक्त शराब को पकड़ने के बाद विनिष्ट कर दिया गया। वहीं पकड़े गए शराब कारोबारी और पियक्कड़ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।