
बिहार
MADHUANI:- बिजली और पानी से त्रस्त है मंगरौनी वासी
मधुबनी- 02 अगस्त। एक तरफ गर्मी की मार झेल रहे दुसरी तरफ पीने का पानी के लिए तरस रहे हैं। प्राकृतिक आपदा के कारण लोग पानी के लिए त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं। वहीं बिजली की समस्या से लोग त्रस्त हैं। शहर के वार्ड नम्बर छह झाड़ीटोल नवरतन मंगरौनी आदि कई कौलनी मुहल्ले में विगत फरवरी महिने से चापाकल सुख जाने के कारण लोगों को पानी नहीं नशीब होती है। लोग दूर दराज आदि जगहों से अपनी जीवन यापन के लिए तीन सौ मीटर दूर से लोग पानी लाकर किसी तरह गुजर वसर कर रहे हैं। जिसपर प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है। ना ही नगर निगम ट्रैंकर से पानी देने का काम करती है। सरकार की नल जल योजना भी बिफल साबित हो गई है। लोगों को नल तो नशीब हुआ पर जल आजतक नशीब नहीं हुआ। निवर्तमान जिला पदाधिकारी शिर्षत कपिल अशोक ने नल जल के नाम पर तगमा लेकर चले गए। और जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है। दसरे तरफ बिजली बिभाग की लापरवाही से लोग काफी परेशान हो गये हैं। कभी भी सुचारू रूप से बिजली मुहैया नहीं की जाती है। खासकर शाम होते ही बिजली की स्थिति नाजुक हो जाती है। एक तरफ लोग प्राकृतिक आपदाओ से परेशान रहते हैं दुसरी तरफ बिद्युत समस्या से काफी मर्माहत रहते हैं। इस सन्दर्भ में जब बिजली महकमा से पुछा जाता है कि तो उन्होंने फौड़ी तौर पर जबाब देते हैं कि उपर से ही ब्रेक डाउन है। प्रचंड गर्मी के कारण बिद्यालय के छात्र छात्राएँ कई ऐसे जगहों पर बेहोश हो जाता है। जिसे तुरन्त उपचार नहीं किया जाता है तो जान जाने की सम्भावना निश्चित रूप से हो जाती है।