
MADHUABNI:- माले कार्यकर्ताओं से महाधिवेशन की तैयारी में तेजी लाने का आह्वान, माले से निष्कासित होंगे अनील सिंह,प्रेम झा एवं बेचन राम, पार्टी ने लिया फैसला
मधुबनी- 08 नवंबर। भाकपा माले मधुबनी जिला कमिटी के स्थायी समिति की बैठक मंगलवार को माले नगर लहेरियागंज में जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में आमजनों की समस्याओं को लेकर जिला समाहरणालय मधुबनी के समक्ष 21 नवंबर को विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। वहीं बैठक में स्थायी समिति ने पार्टी विरोधी भूमिका के मद्देनजर अनिल सिंह,प्रेम कुमार झा एवं बेचन राम को पार्टी सदस्यता से निष्काषित करने का फैसला किया है। बैठक को सम्बोधित करते हुए राज्य स्थायी समिति के सदस्य बैद्यनाथ यादव ने कहा कि मिथिलांचल में भाकपा माले की मजबूती से ही दलित,गरीबों और अकलियतों को न्याय मिलेगा। उन्होंने 15 फरवरी 2023 को गाँधी मैदान में आयोजित होने वाले रैली को सफल बनाने का आह्वान किया।
जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि मधुबनी जिला में 26 हजार से ज्यादा खेत एवं ग्रामीण मजदूरों ने खेग्रामस की सदस्यता ली है। तथा जिला से एक दर्जन से ज्यादा प्रतिनिधि पश्चिम बंगाल में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे। आगे उन्होंने कहा कि पार्टी सदस्यों का नवीकरण और भर्ती अभियान चल रहा है। बैठक को सम्बोधित करते हुए जयनगर अंचल सचिव भूषण सिंह ने कहा कि पर्चा धारियों को दखल कब्जा सरकार दिलाये,नही तो आंदोलन तेज किया जाएगा। बैठक में माले नेता श्याम पंडित,लक्ष्मण राय,बिशंभर कामत आदि मौजुद थे।