
मधुबनी-17 जनवरी। रहिका थाना क्षेत्र के मिठौली गांव स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र के समीप आम के बगीचे में पेड़ से एक युवक का शव लटकता हुआ पुलिस ने बरामद किया है। युवक के मौत के शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। रहिका थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक यृवक की पहचान रहिका निवासी बैद्मनाथ यादव का पुत्र 25 वर्षीय शत्रुघ्न यादव के तौर पर हुई है।
पुलिस ने मृतक युवक के जेब से मोबाइल एवं बाइक की चाभी बरामद किया है। तथा युवक की बाइक आम के बगीचे से जप्त किया है। मृतक के भाई ने बताया कि पिछले वर्ष शादी हुआ था।
रविवार को युवक पत्नी को इलाज कराने के लिए चिकित्सक के पास गया था। रविवार को ही मृतक युवक ससुराल गया था। शाम के बाद युवक घर नही पहुंचा था। परिजन रातभर युवक की खोजबीन करते रहे थे। मोबाइल पर बातचीत करने की कोशिश की,तो स्वीच आँफ था। वहीं परिजनों ने युवक के हत्या की आशंका जताया है। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।



