
लालु-राहुल बिहार में घुसपैठिया बोर्ड बनाना चाहते हैंः अमित शाह
मधुबनी- 06 नवंबर। मिथिला के सम्मान के लिए मोदी जी और नीतीष कुमार काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मधुबनी पेंटिंग को सम्मान देने का काम किया है। उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता सह केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा।

श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस,राहुल,लालू,बसवा वाले और ममता ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विरोध किया। लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार ने 2019 में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और वर्ष 2024 में प्राण-प्रतिष्ठा करने का काम किया। आज अयोध्या में प्रभु श्री रामलला जी का मंदिर तैयार होकर आसमान छू रहा है। श्री शाह ने कहा कि इसी तरह का मंदिर सीता मईया का सीतीमढ़ी में ढ़ाई साल में 8.5 करोड़ में निर्माण कराया जाएगा।
उन्होने कहा कि सीतामढ़ी से अयोध्या जी तक दोहरी रेल लाइन भी निर्माण कराया जाएगा। जिस दिन सीता माता का प्राण-प्रतिष्ठा होगा, उसी दिन वंदे भारत ट्रन सीतीमढ़ी से अयोध्या तक जाएगी। जो लोग सीतीमढ़ी सीता मईया का दर्षन करने आएगा, वह अयोध्या प्रभु श्री रामलला जी का दर्षन करने जाएगा। उन्होने कहा कि मोदी जी ने मिथिला वासियों को दरभंगा में बड़ा एयरपोर्ट और एम्स देने काम किया। उन्होने कहा कि बेनीपट्टी से बिनोद नारायण झा को जीता दो, मधुबनी में भी बड़ा एयरपोर्ट बनेगा।
श्री शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी ने 15 वर्ष राज किया, मगर मधुबनी और मिथिला दोनों का अपमान किया। उन्होने कहा कि मधुबनी-मिथिला,माता सीता,माछ,मखान,मडन मिश्र और मधुबनी पेंटिंग का सम्मान नरेन्द्र मोदी ने किया। मोदी जी ने मखाना के विकास के लिए मखाना बोर्ड बनाने का काम किया। लेकिन लालु-राहुल बिहार में घुसपैठिया बोर्ड बनाना चाहते हैं। घुसपैठियों को बचाने के लिए लालू के बेटे यात्रा निकालते हैं। उन्होने कहा कि देष भर से बंगलादेषी घुसपैठियों को निकालेंगे और जो नौकरी बंगलादेषी घुसपैठी ले लेते थे, अब देष के युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे। उन्होने सभा में आये लोगों से कहा कि गलती से भी फुल-तीर को बटन दबा न भूलियेगा, नही तो नये भेस और नये कपड़ों को फिर जंगल राज आ जाएगा। इस लिए राजग गठबंधन को जीताने का काम करें।



