JHARKHAND:- राज्य में पहली बार शुरू हुई अबुआ आवास योजना, मिलेगा तीन कमरों का आशियाना: CM हेमंत सोरेन

खूंटी- 23 जनवरी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरन ने कहा कि राज्य में पहली बार अबुआ आवास योजना की शुरुआत खूंटी जिले से हो रही है। इस योजना के लाभुकों को तीन कमरे वाला आवास दिया जायेगा। इसमें लाभुक को दो लाख की वित्तीय सहायता दी जा रही है। मुख्यमंत्री मंगलवार को तोरपा के एनएचपीसी मैदान में आयोजित अबुआ आवास योजना स्वीकृति पत्र वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि 2027 तक राज्य के 20 लाख जरूरतमंदों को तीन कमरों वाला आवास उपलब्ध करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार के माध्यम से गांव के लोगों की समस्याओं सरकार ने सुनी और आवेदन लिए। अब सरकार उनके निष्पादन करने में लगी है। सोरेन ने कहा की झारखंड का हरेक कोना अपनी आंखों से देखा है। वे हर समस्या से अवगत हैं। सबके निष्पादन का प्रयास सरकार कर रही है। इस राज्य को सोने की चिड़िया कहा जाता है। क्योंकि, जमीन के अंदर खनिज सम्पदा है। 40 फीसदी से अधिक खनिज सम्पदा झारखंड में मिलती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य है कि विरोधियों को जमीन के अंदर की चीजें तो दिखाई देती हैं लेकिन जमीन के ऊपर रहने वाले व्यक्ति की समस्या नहीं दिखती। उन्होंने कहा कि गुरुजी ने लड़कर झारखंड लिया। अलग राज्य बने 23 साल हो गये लेकिन आज गांवों की हालत क्या है, बताने की जरूरत नहीं है। हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य अलग होने बाद ऐसे लोगों की सरकार बनी, जो राज्य बनने के ही विरोधी थे। गरीब और गरीब होते चले गये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने आठ लाख लोगों को आवास के लिए चिह्नित किया था। पहले इसका नाम इंदिरा आवास था। अब प्रधानमंत्री आवास हो गया। योजना का नाम बदलने में वे माहिर हैं। इनका कहना था कि देश के सब गरीबों को आवास देंगे। अब कहते हैं कि सबको आवास दे दिये।

अपने दम पर आवास निर्माण कराएगी सरकार: आलमगीर आलम

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि अबुआ योजना के तहत पहली किस्त मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने चार साल में समर्पित होकर जनता के हित के लिए काम किया। चार साल के कार्यों का का आकलन जनता को करना होगा। सर्वजन पेंशन के तहत सभी को पेंशन देने का निर्णय लिया। सभी उम्र की विधवा को पेंशन देने का काम सरकार कर रही है। हड़िया दारू बेचने वाली 3200 महिलाओं को मदद सरकार ने दी। मंत्री ने कहा कि दो लाख रुपये का आवास देने का काम राज्य सरकार ने आने दम पर किया।

केंद्र सरकार की कोई योजना राज्य में नहीं चल रही: सत्यानंद भोक्ता

श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार के माध्यम से जो लोग वर्षाें से इन्तजार कर रहे थे उनका घर का सपना पूरा हो रहा है। चार वर्षाें में आपदा आयी लेकिन सरकार ने विकास का जाल बिछा दिया। लोगों की बुनियादी समस्याएं दूर हो रही हैं। युवाओं को रोजगार देने का काम सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में जो भी योजना चल रही हैं, सभी राज्य सरकार की योजना है। केंद्र सरकार की काई योजना यहां नहीं चल रही है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!