
JHARKHAND:- कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के सहारे नाबालिग से दुष्कर्म करनेवाले तीनों आरोपित गिरफ्तार
रांची- 17 जनवरी। चान्हो थाना पुलिस ने अगवा कर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने के तीनों आरोपितों को घटना के 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में नगड़ी निवासी सोहन कुमार (21), कुदुस अंसारी (25) और चान्हो निवासी इरशाद अंसारी (20) शामिल है। इनके पास से एक हुंडई आई 10 कार, घटना में प्रयुक्त चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि रविवार को चान्हो थाने में नाबालिग ने लिखित सूचना दी थी कि तीन अज्ञात कार सवार अपराधियों ने उसका अपहरण कर रांची की ओर रिंग रोड के पास ले जाकर जबरदस्ती चाकू का भय दिखाकर दुष्कर्म किया। साथ ही पीड़िता ने बताया था कि अपराधियों ने रास्ते में पेट्रोल पंप से एक हजार 10 रुपये का पेट्रोल भरवाया था।
एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक एसआईटी टीम का गठन किया। एसआईटी टीम ने चान्हो से रिंग रोड के बीच सभी पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसी दौरान रिंग रोड पर स्थित सौम्या फ्यूल पंप में कार्यरत कर्मी द्वारा बताया गया कि सुबह उजला कलर की एक कार आयी थी, जिसमें तेल भरवाया गया था। एसआईटी ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार का रजिस्ट्रेशन नंबर निकाल कर कार के मालिक के घर छापेमारी की। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर jh01-1170 है। कार के मालिक ने बताया कि कार कुदुस अंसारी चलाता है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर 12 घंटे के अंदर सभी तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।



