
बिहार
JEE एडवांस्ड में मधुबनी के निलांजन का बेहतर प्रदर्शन
मधुबनी- 10 जून। जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परिणाम आते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस दौरान मधुबनी नगर के तिरहुत कॉलोनी निवासी आरके कॉलेज उच्च श्रेणी लिपिक विकास सिंह के पुत्र निलांजन सिंह ने प्रथम प्रयास में 4433 वां स्थान लाया है। मालुम हो कि निलांजन बचपन से ही काफी मेधावी छात्र रहा है। इस से पहले 10 वीं में 96.6 प्रतिशत और 12वीं में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। निलांजन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता वंदना सिंह-पिता को दिया। और खास बात यह है कि उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई मधुबनी में रहकर सेल्फ स्टडी से पुरी की हैं। सफलता प्राप्त करने के बाद बधाई देने वालों की तांता लगा हुआ है। माता वंदना सिंह व भाई ऋषभ सिंह ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।



