
JDU जिला उपाध्यक्ष सह मुख्य प्रवक्ता पद पर अहमद हुसैन मनोनीत, मौके पर बोले पूर्व MLC विनोद सिंह, कहा- अहमद हुसैन पार्टी के प्रति वफादार व समर्पित हैं
मधुबनी- 18 जनवरी। जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष सतेंद्र कामत ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष अहमद हुसैन को एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें जिला जदयू का जिला उपाध्यक्ष सह मुख्य प्रवक्ता मनोनीत किया है। मौके पर प्रमंडलीय प्रभारी अब्दुल कैयूम अंसारी,पूर्व विधान परिषद सदस्य विनोद कुमार सिंह के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सत्येंद्र कामत ने कहा कि अहमद हुसैन एक सक्रिय एवं पार्टी के प्रति समर्पित रहने की वजह से उन्हें इस पद पर मनोनीत किया हूं। पूर्व विधान पार्षद विनोद सिंह ने कहा कि अहमद हुसैन एक नेक दिल इंसान के साथ-साथ पार्टी के प्रति वफादार और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं। मुझे उम्मीद ही नहीं, बल्कि पूरा विश्वास है कि इस जिम्मेदारी को वे बखूबी निभाने का काम करेंगे। प्रमंडलीय प्रभारीय अब्दुल कैयूम अंसारी ने कहा कि मैं जब से प्रभारी बना हूं, उनकी मेहनत और पार्टी के प्रति समर्पण इनकी काबिले तारीफ है। इन्होंने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रहकर प्रकोष्ठ को एक पहचान देने का काम किया है। आज इसी मेहनत का समरा है कि पार्टी ने इन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। वहीं मौके पर दूसरे पार्टी के कार्यकर्ता मो.असद,मो. आरिफ,जयवीर कुमार भारती,मो.आबिद जदयू में शामिल हुए। इधर मुबारकबाद देने वाले पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय,जिला पार्षद सईदा बानो,अख्तर अंसारी,महफूज आलम,अब्दुल कैयूम,मोहम्मद एजाज,बचन मंडल,संजीव कुमार मुन्ना,संजीव कुमार झा,टिंकू कसेरा,सनी कुमार सिंह,एजाज अहमद,राजकिशोर साफी,मो. तमन्ना कमल, मुखिया आजाद शाह,मो.अलाउद्दीन,मो.नेहाल,मौलाना यूनुस, मौलाना मोहम्मद शमीम, राधाकांत चैधरी,केदारनाथ भंडारी,उदयकांत चैधरी,प्रभात रंजन, श्रीकांत यादव,सीमा मंडल,आलोक कुमार,सोनू कुमारी, संगीता ठाकुर, मोहम्मद जाहिद,मोहम्मद शाकिर,मो. जावेद,मौलाना सरफराज कासमी, मो. इस्तखार आदि शामिल है।



