
JAYNAGAR नपं की बैठक में दैनिक कर्मी के मानदेय बढ़ोतरी सहित कई प्रस्ताव पारित
मधुबनी- 20 अक्टूबर। जयनगर नगर पंचायत कार्यालय सभागार में शुक्रवार को बोर्ड की साधारण बैठक मुख्य पार्षद कैलाश पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय पर संपुष्टि प्रदान करतें हुए कई योजनाओं पर सहमति प्रदान की गई। बैठक में साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष बल देते हुए डस्टबीन की खरीदारी करने के साथ 15 पीस हाथ ठेला खरीदने पर सहमति प्रदान की गई। छठ एवं दिपावली के अवसर पर छठ घाटों की सफाई,तोरणद्वार बिजली की आपूर्ति व्यवस्था एवं होडिंग वगैरह कार्य कराने,सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में दैनिक कर्मी का मानदेय बढ़ाने,आवासीय मकान,दुकान का किराया दर संसोधन करने एवं अनिल कुमार चोधरी को कम्प्युटर ऑपरेटर पर रखने की स्वीकृति प्रदान करने पर सहमति प्रदान की गई। दैनिक एवं मानदेय सफाई कर्मी को वर्दी देने,महादेव स्थान से लेकर प्रदिप रेडिमेड दुकान तक पीसीसी सड़क निर्माण करने,कार्यालय के उपरीतल सभाकक्ष में एसी,फर्निचर,वाल पेपर एवं मंच वगैरह कार्य कराने पर सहमति प्रदान की गई। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. इंद्र कुमार मंडल,उप मुख्य पार्षद माला देवी,वार्ड पार्षद मोहन कुमार राय,मीना देवी,सूर्य नारायण ठाकुर, शिवजी पासवान,विनोद कुमार शर्मा,राम अशीष साह,रीना गुप्ता, जरीना खातुन,राम बाबू पासवान,राधा देवी,नरेश राम के एवं लिपिक अमर सिंह समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।



