
जनसुराज ने जारी वीडियो संदेश, कहा- बिहार सुधारने के प्रयास के प्रति संकल्पित हैं
पटना- 15 नवंबर। बिहार में परिवर्तन की राजनीति को गति देने का दावा करने वाले जनसुराज ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए अपने संकल्प को और प्रखर रूप में दोहराया है। जनसुराज ने कहा है कि जिस उद्देश्य और जज़्बे के साथ बिहार को सुधारने की पहल शुरू की गई थी, उसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। जनसुराज का कहना है कि चुनौतियाँ चाहे जितनी कठिन क्यों न हों, जनता के मुद्दों को उठाने और समाधान की दिशा में काम करने का प्रयास लगातार जारी रहेगा।
वीडियो संदेश में जनसुराज की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि संगठन अब तक किए गए प्रयासों से पीछे हटने वाला नहीं है। बल्कि आने वाले दिनों में दोगुनी ताकत के साथ जनसरोकारों पर काम किया जाएगा।
संगठन का कहना है कि बिहार को देश के शीर्ष 10 प्रगतिशील राज्यों की सूची में शामिल करना उसका दीर्घकालिक लक्ष्य है और जब तक यह लक्ष्य पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक पीछे हटने का कोई सवाल नहीं उठता। जनसुराज ने अपने समर्थकों व बिहार की जनता से अपील की है कि वे उम्मीद बनाए रखें और इस सकारात्मक परिवर्तन के अभियान में सहभागिता करते रहें।



