
जन सूराज ने 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, बेनीपट्टी से प्रवेज,दरभंगा ग्रामीण से सोऐब खान और केवटी से बिल्टु सहनी के नाम शामिल
पटना- 09 अक्टुबर। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने अपनी पहली सूची 51 उम्मीदवारों की गुरुवार काे जारी कर दिया है। जिसमें मधुबनी जिले के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से प्रवेज आलम को उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह दरभंगा से आर.के.मिश्रा, दरभंगा ग्रामीण से सोऐब खान,केवटी से बिल्टु सहनी,मुजफ्फरपुर से डाक्टर अमित कुमार दास,मीनापुर से तेज नारायण सहनी,किशनगंज जिल के कोचाधामन सीट से अबू अफान फार्रूख को उम्मीदवार घोषित किया है।
वहीं कुम्हरार से प्रो. केसी सिन्हा,वाल्मीकि नगर से डी नारायण प्रसाद, लौरिया से सुनील कुमार,हरसिद्धि (एससी) से अवधेश राम,ढाका से डॉ. लाल बाबू प्रसाद,सुरसंड से उषा किरण,रूननी सैदपुर से विजय कुमार साह,निर्मली से राम प्रवेश यादव,सिकटी से रागहीब बबलू,बाईसी से मो. शहनवाज आलम, प्राणपुर से कुणाल निषाद,आलमनगर से सुबोध कुमार, सुमन सहरसा से किशोर कुमार,सिमरी बख्तियारपुर से सुरेन्द्र यादव, महिषी से समीम अख्तर,गोपालगंज से डॉ. शशिशेखर,सिन्हाभोरे से प्रीति किन्नर,रघुनाथपुर से राहुल कीर्ति सिंह,दरौंदा से सत्येंद्र कुमार यादव,मांझी से वाईवी गिरी,बनियापुर से श्रवण कुमार महतो,छपरा से जय प्रकाश सिंह,परसा से मुसाफिर महतो,सोनपुर से चंदन लाल मेहता,कल्याणपुर (SC) से राम बालक पासवान,मोरवा से जागृति ठाकुर,मटिहानी से अरुण कुमार,बेगूसराय से सुरेंद्र कुमार सहनी,खगड़िया से जयंती पटेल, बेलदौर से गजेंद्र निषाद,परबत्ता से विनय कुमार, वरुणपीर पैंती (SC) से घनश्याम दास, बेलहर से बृज किशोर पंडित, अस्थावां से लता सिंह,बिहारशरीफ से दिनेश कुमार,नालंदा से कुमारी पूनम सिन्हा, आरा से डॉ. विजय कुमार गुप्ता,चेनारी (SC) से नेहा कुमार नटराज, करगहर सेरितेश रंजन पांडेय,गोह से सीताराम दुखारी,नबीनगर से अजय चंद्र यादव,इमामगंज (SC) से डॉ. अजीत कुमार, बोधगया (SC) से लक्ष्मण मांझी उम्मीदवार बनाया है।