
काबूल में भारतीय मिशन को मिला दूतावास का दर्जा
नई दिल्ली- 21 अक्टूबर। भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से काबुल स्थित भारतीय तकनीकी मिशन का भारतीय दूतावास का दर्जा बहाल कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह निर्णय अफगान विदेश मंत्री की हालिया भारत यात्रा के दौरान घोषित निर्णय के अनुरूप है। यह पारस्परिक हित के सभी क्षेत्रों में अफ़ग़ान पक्ष के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के भारत के संकल्प को रेखांकित करता है।
इसमें आगे कहा गया है कि काबुल स्थित भारतीय दूतावास अफगान समाज की प्राथमिकताओं और आकांक्षाओं के अनुरूप, अफ़ग़ानिस्तान के व्यापक विकास, मानवीय सहायता और क्षमता निर्माण पहलों में भारत के योगदान को और बढ़ाएगा।
विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर और उनके अफगानी समकक्ष अमीर खान मुत्ताकी के बीच 10 अक्टूबर को यहां द्विपक्षीय वार्ता हुई थी। इसके बाद काबुल स्थित मिशन को दूतावास का दर्जा दिए जाने की घोषणा की गई थी।
उल्लेखनीय है कि 2021 में तालिबान के सत्ता में वापस आने पर भारत ने शुरुआत में अपनी राजनयिक उपस्थिति कम कर दी थी। हालांकि, जून 2022 में भारत ने अफगानिस्तान में मानवीय सहायता के साथ एक ‘तकनीकी टीम’ भेजकर अपने मिशन में अपनी राजनयिक उपस्थिति फिर से स्थापित कर ली।