
भारत-श्रीलंका महिला T-20 सीरीज की घोषणा, 21 से 30 दिसंबर तक होंगे पांच मुकाबले
नई दिल्ली- 28 नवंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम 21 से 30 दिसंबर के बीच श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ खेलेगी। सभी मुकाबले विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।
यह सीरीज़ ‘विमेन इन ब्लू’ के लिए विशेष महत्व रखती है, क्योंकि यह नवंबर में उनके विश्व कप जीतने के बाद पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी। भारत को इसी अवधि में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज़ खेलनी थी, लेकिन दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के चलते उसे स्थगित कर दिया गया।
श्रीलंका की टीम 2016 के बाद पहली बार भारत में द्विपक्षीय टी20 सीरीज़ खेलने आ रही है। पिछली बार भारत ने मेहमान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। श्रीलंका के खिलाफ यह सीरीज़ समाप्त होने के बाद महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीज़न का आयोजन होगा, जिसके बाद भारतीय टीम फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के बहुरूपी दौरे पर जाएगी।
भारत और श्रीलंका के बीच 5 मैचों के टी20 सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है-
पहला टी20 – 21 दिसंबर – विशाखापट्टनम।
दूसरा टी20 – 23 दिसंबर – विशाखापट्टनम।
तीसरा टी20 – 26 दिसंबर – तिरुवनंतपुरम।
चौथा टी20 – 28 दिसंबर – तिरुवनंतपुरम।
पांचवां टी20 – 30 दिसंबर – तिरुवनंतपुरम



