
बिहार में जंगलराज नहीं, बल्कि अब विकास राज: नरेन्द्र मोदी
नई दिल्ली- 23 अक्टूबर। प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार की पिछली सरकारों से तुलना की और कहा कि अब बिहार में डर नहीं बल्कि विकास है। उन्होंने पिछली सरकारों से तुलना करते हुए कहा, “आज बिहार में जंगलराज नहीं, जनविश्वास का राज है और हर बिहारी गर्व से कहता है- मैं बिहारी हूं।”
इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर बिहार के लोगों के अपमान को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस और आरजेडी को जवाब देना चाहिए कि उनके साथी दल बिहार के लोगों को क्यों अपमानित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और एनडीए सरकार बिहार को अंधेरे से निकालकर जनविश्वास के युग में लाई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के माध्यम से बिहार के युवा कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि बिहार में आज सड़क, पुल, रेलवे, मेट्रो और एयरपोर्ट जैसी परियोजनाएं नई संभावनाएं पैदा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि देश और बिहार में स्थिर सरकार होने से विकास की रफ्तार तेज हुई है। बिहार में अस्पताल, स्कूल और रेलवे रूट तेज़ी से बन रहे हैं। आज बिहार का हर नौजवान कह रहा है कि ‘रफ्तार पकड़ चुका है बिहार, फिर से एनडीए सरकार’।
इस अवसर पर उन्होंने बिहारवासियों को भाई-दूज और चित्रगुप्त पूजा की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि त्योहारों के इस मौसम में बिहार के युवा न केवल उत्साह से खरीदारी कर रहे हैं, बल्कि विकास के महायज्ञ में भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। साथ ही केंद्र सरकार बिहार के मखाने को ‘सुपरफूड’ के रूप में विश्वभर में पहचान दिला रही है, जिससे राज्य के युवाओं को नए अवसर मिल रहे हैं।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने बूथों पर एकत्र होकर बुजुर्गों से पुराने अनुभव सुनें और नई पीढ़ी को जागरूक करें। साथ ही उन्होंने छठ पर्व के बाद 31 अक्टूबर को मनाए जाने वाले ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की प्रगति की असली ताकत मतदाता के एक वोट में निहित है। राम मंदिर निर्माण, ऑपरेशन सिंदूर और नक्सलवाद पर नियंत्रण, यह सब वोट की ताकत का परिणाम है।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए ‘गठबंधन’ को ‘लठबंधन’ बताया और कहा कि उन्हें बिहार के युवाओं की चिंता नहीं है। नक्सलवाद और माओवादी आतंक ने बिहार की दो पीढ़ियों का भविष्य बर्बाद किया, लेकिन एनडीए सरकार ने राज्य को अंधेरे से निकालकर विकास की दिशा में आगे बढ़ाया है।
प्रधानमंत्री ने बिहार की बेटियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि वे विज्ञान, तकनीक, एविएशन, फैशन, फिनटेक, मेडिकल और मीडिया जैसे क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे प्रथम मतदाताओं के सम्मान समारोह आयोजित करें और उन्हें मतदान के महत्व से परिचित कराएं।



