
बिहार में 02 से 13 फरवरी तक इंटर और 17 से 25 फरवरी तक मैट्रिक परीक्षा होगी
पटना- 29 नवंबर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने वर्ष 2025-2026 सत्र की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने दोनों परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। बिहार में मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक होगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 2 से 13 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।
बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए इस बार बोर्ड के द्वारा एआई का इस्तेमाल किया जायेगा। एआई के प्रयोग से गड़बड़ी पर रोक लगेगी।
उन्होंने बताया कि चैट बॉट के माध्यम से सभी प्रकार की सूचना छात्र-छात्राओं को मिलेंगी। इस बार भी तकनीकी प्रयोग किये जायेगे।
मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट इस बार भी सबसे पहले जारी होंगे। इस बार अबतक 15,02,021 छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म अप्लाई किया है। इंटर की परीक्षा में शामिल होने के लिए 13,04, 241 छात्रों ने फॉर्म भरा है। दोनों ही परीक्षा के लिए 03 दिसम्बर तक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि तय है।



