
महागठबंधन सरकार बनी तो मधुबनी की बंद चीनी मील को चालू करायेंगे: तेजस्वी यादव
मधुबनी- 06 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान से पहले मधुबनी जिला राजनीतिक सरगर्मी से पूरी तरह गर्म हो चुका है। सभी दलों के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में सभा कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के भगवतीपुर के नाहर रुपौली में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
तेजस्वी यादव ने अपने प्रत्याशी समीर महासेठ के समर्थन में आयोजित सभा में कहा कि अगर राज्य में राजद की सरकार बनती है, तो जनता को महंगाई और बेरोजगारी से राहत दिलाई जाएगी। उन्होंने वादा किया कि मधुबनी की बंद पड़ी चीनी मिल को 20 महीने के भीतर फिर से चालू किया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके। महिलाओं को लेकर उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हर महिला को एकमुश्त 30 हजार रुपये दिए जाएंगे, ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। बिजली के मोर्चे पर तेजस्वी ने कहा कि 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसके साथ ही किसानों के हित में उन्होंने कहा कि पटवन (सिंचाई) के लिए किसानों से एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा। सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। जिन्होंने तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर जोरदार तालियां बजाईं।
मधुबनी जिले में कुल सात चुनावी सभाएं करने की उनकी योजना है, जिसके तहत वे अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे। मौके पर राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, प्रदेश महासचिव हनुमान प्रसाद राउत, प्रदेश महासचिव फैयाज आलम सहित भारी संख्या में महागठबंधन कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद थे।



