
कैलिफोर्निया में तूफान और भारी बारिश से भारी नुकसान
सैक्रामेंटो (कैलिफोर्निया)- 25 दिसंबर। कैलिफोर्निया को बुधवार को शक्तिशाली तूफान का सामना करना पड़ा। इस दौरान तेज हवा चलने लगी। कुछ देरबाद बरसात शुरू हो गई। देखते-देखते नदियां उफना गईं। कई इलाके बाढ़ से घिर गए। सड़कों में मलबा बहने लगा। कुछ जगहों पर बाढ़ में फंसे लोगों को बचाया गया। मौसम एवं विज्ञान विभाग ने कहा कि दक्षिणी कैलिफोर्निया में सालों बाद क्रिसमस पर सबसे अधिक बारिश हो सकती है।
सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने आकस्मिक बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। जनवरी में जंगल की आग से प्रभावित कुछ इलाकों में लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया। लॉस एंजिल्स काउंटी के अधिकारियों ने कहा कि जर्जर घरों में रहने वाले लगभग 380 लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है।
लॉस एंजिल्स दमकल विभाग ने बुधवार सुबह बताया कि दमकलकर्मियों ने उत्तर-पश्चिम में एक ड्रेनेज टनल में फंसे एक व्यक्ति को बचा लिया।
कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजोम ने बुधवार को लॉस एंजिल्स, ऑरेंज, रिवरसाइड, सैन बर्नार्डिनो, सैन डिएगो और शास्ता काउंटियों में आपातकाल की घोषणा की। नेशनल वेदर सर्विस ने मंगलवार देरशाम तूफान आने की चेतावनी जारी की थी।
लॉस एंजिल्स के अधिकारियों के अनुसार, तूफान के दौरान पेड़ और बिजली के तार टूट कर गिर गए। इस वजह से कई प्रमुख सड़कें बंद हो गई हैं। नेशनल वेदर सर्विस के मौसम विज्ञानी माइक वॉफोर्ड ने कहा कि दक्षिणी कैलिफोर्निया में आमतौर पर साल के इस समय आधा इंच से एक इंच बारिश होती है, लेकिन इस हफ्ते कई इलाकों में चार से आठ इंच बारिश हो सकती है। लॉस एंजिल्स पुलिस ने लोगों से जर्जर और कमजोर हो चुके घरों में न रहने की अपील की है।



