
“हर दिल अज़ीज़” प्रधानाध्यापक मो.अजमल सेवानिवृत्त, मौके पर बोले- स्कुल से विदा ले रहा हूं, आप सभी शिक्षक बहुत याद आऐंगे
सरकारी सेवा में सेवानिवृत्त एक कड़ी, लेकिन मो.अजमल का मार्गदर्शन विद्यालय के पठन-पाठन में सहायक होगा: धर्मेंद्र सिंह
मधुबनी- 31 अक्टूबर। मध्य विद्यालय उदयपुर बिठुआर के प्रधानाध्यापक मो.अजमल शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गये। उनके सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विद्यालय परिसर में उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुर बिठुआर के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृत्त एक कड़ी है, परंतु उसी कड़ी में हम सभी शिक्षकों के बीच से एक अच्छे शिक्षक एवं शिक्षाविद मो.अजमल साहब का विदाई हो रहा है। उनके प्रधानाध्यापक के सेवाकाल में हम सभी शिक्षकों को काफी कुछ सीखने का मौका मिला। उनका मार्गदर्शन से हम सभी शिक्षकों को विद्यालय में अच्छे पठन-पाठन में सहायक होगा।

वहीं सेवानिवृत्त हुए प्रधानाध्यापक मो.अजमल ने कहा कि आप सभी शिक्षकों के सहयोग से विद्यालय में पठन-पाठन का वातावरण के साथ बच्चों को अच्छी शिक्षा दे पाया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मियों को जब भी मेरी आवश्यकता पड़ेगी, मैं हमेशा तैयार रहुंगा। इसी आशा के साथ विद्यालय से विदा ले रहा हुं कि आप सभी शिक्षक मिलजुल कर विद्यालय में एक अच्छा शिक्षण वातावरण बना कर रखेंगे।

इस अवसर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुर बिठुआर के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार सिंह,मध्य विद्यालय के प्रभारी एचएम शिव शंभू कुमार,फरहते कौशर जहां,सपना कुमारी, दिव्या कुमारी,द्रौपदी सिन्हा,रवि कुमार,पंकज कुमार,सुनील कुमार,भालचन्द्र,पूजा कुमारी सिन्हा,बेबी कुमारी,उषा कुमारी,राज कुमार मंडल, डा.माशूक अंजुम,तपेन्द्र कुमार,दिनेश कुमार,विजय कुमार,नील माधव,आफताब आलम،मो.फहमी और आकाशवाणी के आकिल हुसैन वगैरह मौजूद थे।



