
मधुबनी शहर में ट्रेडिशनल रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन
मधुबनी- 29 सितंबर। मधुबनी शहरवासियों को नवरात्र के पावन अवसर पर एक नई सौगात मिली। गांधी चौक स्थित दिल्ली ट्रेडिशनल रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन नगर विधायक समीर कुमार महासेठ एवं नगर निगम मेयर अरुण राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने रेस्टोरेंट के वातावरण,स्वाद एवं शुद्धता की सराहना की।विधायक महासेठ ने कहा कि यह रेस्टोरेंट खास तौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी रहेगा जो घर से दूर रहते हुए भी घर जैसे स्वाद और स्वच्छता की तलाश में रहते हैं। मेयर अरुण राय ने भी इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि यह शहर के लिए एक सराहनीय कदम है।रेस्टोरेंट के ऑनर शेखर सिंह ने बताया कि उनका उद्देश्य सिर्फ स्वाद नहीं, बल्कि स्वास्थ्यवर्धक भोजन उपलब्ध कराना है। रेस्टोरेंट में शुद्ध शाकाहारी नाश्ता,दोपहर का भोजन,मिठाइयाँ और पारंपरिक व्यंजन उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर मनराज महतो,विनोद कुमार सिंह,श्रावण नायक,राम प्रबोध प्रसाद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शुभारंभ के साथ ही रेस्टोरेंट ने सेवाएं शुरू कर दी। जहां पहले दिन ही लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई।