
GD गोयनका गया में स्कॉलर्स डे का आयोजन
गया- 20 अप्रैल। सफलता के लिए सबसे मजबूत कारक आत्म-सम्मान है: यह विश्वास करना कि आप इसे कर सकते हैं, यह विश्वास करते हुए कि आप इसके योग्य हैं, यह विश्वास करते हुए कि आप इसे प्राप्त करेंगे। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल गया अपने छात्रों को महान ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से उत्कृष्ठ शिक्षा के अलावे उनकी सराहना करने में भी पूर्ण विश्वास रखता है। स्कूल ने अपने मेहनती छात्रों को उनकी अनुकरणीय उपलब्धियों के लिए स्वीकार करने और उनकी सराहना करने के लिए शनिवार 16 अप्रैल 2022 को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया।
अभिनंदन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई और उसके बाद प्रार्थना गीत गणेश वंदना गाया गया। निदेशक डॉ सीबी सिंह ने मुख्य अतिथि डॉ रंजीत कुमार वर्मा, पूर्व कुलपति,मुंगेर विश्वविद्यालय,विशिष्ट अतिथि श्री धीमन बनर्जी,प्राचार्य सह सचिव,आईएचएम,बोध गया,सम्मानित अन्य अतिथियों और सहायक अभिभावकों तथा मीडियाकर्मियों का हार्दिक स्वागत किया । प्रतिभाशाली छात्र नर्तकियों ने सभी आसन्न मेहमानों और अद्भुत माता-पिता को अच्छी तरह से सिंक्रनाइज़ स्वागत नृत्य के साथ अपना सौहार्दपूर्ण अभिवादन दिया। नन्हे फूलों द्वारा मनमोहक इंडियन क्लासिकल व फ्रेंच नृत्य प्रदर्शन,गायन,वादन , नृत्य नाटिका व प्रभावी संक्षिप्त नाटक प्रदर्शन ने कार्यक्रम की जीवंतता को और बढ़ा दिया।
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था कि नन्हे-मुन्नों ने टोपी पहने मंच पर अपनी प्रशंसा एवं प्रमाणपत्र प्राप्त करने हेतु शिरकत करते नजर आए। जीडी गोयनका गया की शानदार प्रतिभाओं को उनके उत्साही माता-पिता की उपस्थिति में प्रशंसा प्रमाण पत्र और ट्राफियां प्रदान की गईं। माता-पिता के चेहरे पर चमकती मुस्कान ने अपने बच्चों के विकास को देखने के लिए अत्यधिक उत्साह व्यक्त किया। उन्हें कई श्रेणियों में सम्मानित किया गया। अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार, अकादमिक विकास के लिए पुरस्कार,सबसे अनुशासित छात्रों के लिए पुरस्कार,उत्कृष्ठ संगीत के लिए अवार्ड, ड्रामेटिक्स के लिए एक्सेलेन्स इन फाईन आर्ट अवार्ड,गणितीय उत्कृष्टता के लिये रामानुजन पुरस्कार,वैज्ञानिक उत्कृष्टता के लिये सी वी रमण पुरस्कार और कई अन्य श्रेणियों में भी पुरस्कार प्रदान किये गये।
सम्मानित मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि निदेशक डॉ. सी.बी. सिंह, अध्यक्ष श्री आरएस राठौर,विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य श्री के शशिधरन,प्राचार्य डॉ. एच के पाण्डेय,श्रीमती राधिका खिझाक्कुमकारा,प्राचार्या,नॉलेजग्राम इंटरनेशनल स्कूल पटना के साथ सभी शिक्षकों ने छात्रों को बधाई दी। तथा प्रोत्साहित किया कि वे दृढ निश्चय के साथ सफलता के शिखर पर पहुंचें।
निदेशक डॉ सीबी सिंह ने कहा कि अगर कोई छात्र आत्मविश्वास और लगातार इच्छा और सपनों की दिशा में आगे बढ़ता है, तो सफलता और प्रगति अपरिहार्य है। प्रिंसिपल डॉ एच के पाण्डेय ने इस बात पर और प्रसन्नता व्यक्त की कि स्कूल को इस तरह के प्रतिभाशाली और प्रतिभाशाली छात्रों का पोषण करने पर गर्व है और उल्लेखनीय परिणाम और उपलब्धियां हासिल करने में अपने लिए एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
कार्यक्रम की सफलता हेतु विद्यालय के प्राचार्य महोदय ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और कार्यक्रम से जुड़े तमाम सहकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि हमारा लक्ष्य है हर एक बच्चे को आसमान की बुलंदियों तक पहुंचाएं।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।



