नई दिल्ली-09 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में जी-20 देशों के नेताओं की बैठक का आगाज हो चुका है। प्रधानमंत्री ने बैठक के प्रथम सत्र को उत्पादक बताया। उन्होंने इस सत्र में ‘एक पृथ्वी’ विषय पर विचार रखे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय संस्कृति सदैव से इस विचार पर जोर देती रही है।
प्रधानमंत्री ने एक्स (पूर्व ट्विटर) कर कहा भारत ने एक पृथ्वी की भावना के साथ मिशन लाइफ जैसी पहल पर काम किया है। अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष, ग्रीन ग्रिड, एक सूर्य, एक विश्व, एक ग्रिड पहल शुरू की है। सौर ऊर्जा के उपयोग और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित किया है। साथ ही राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन पर जोर दिया है।